Get App

Gautam Adani फूड बिजनेस पर लगाएंगे बड़ा दांव, मार्च तक कर सकते हैं 2 एक्विजिशन

अडानी विलमर के सीईओ और एमडी अंग्शू मलिक ने कहा, हम अपनी कंज्यूमर गुड्स ऑफरिंग और पहुंच को मजबूत बनाने के लिए स्टेपल फूड और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों में ब्रांड्स खरीदने पर विचार कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2022 पर 12:19 PM
Gautam Adani फूड बिजनेस पर लगाएंगे बड़ा दांव, मार्च तक कर सकते हैं 2 एक्विजिशन
Adani Group ने बीते साल 17 अरब डॉलर में लगभग 32 कंपनियां खरीदी हैं, जो उसके कोर कोयला और इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित बिजनेस से अलग हैं

Adani Wilmar : गौतम अडानी (Gautam Adani) की ओनरशिप वाली अडानी विलमर स्थानीय और ओवरसीज एक्विजिशन के लिए कंपनियों की तलाश कर रही है। दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (Reliance Industries) ने कुछ हफ्ते पहले ही अपना कंज्यूमर गुड्स बिजनेस लॉन्च करने की योजना का ऐलान किया था। इसके बाद एशिया के सबसे अमीर शख्स अडानी ने अपने फूड बिजनेस को मजबूती देने के लिए कोशिशें शुरू कर दी हैं। गुरुवार, 15 सितंबर को अडानी विलमर के शेयर में तेजी बनी हुई है। पूर्वाह्न 11.45 पर शेयर 1.64 फीसदी की मजबूती के साथ 720 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा है।

मार्च तक दो एक्विजिशन की योजना

अडानी विलमर के सीईओ और एमडी अंग्शू मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा, “हम अपनी कंज्यूमर गुड्स ऑफरिंग और पहुंच को मजबूत बनाने के लिए स्टेपल फूड और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों में ब्रांड्स खरीदने पर विचार कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, हम मार्च तक दो एक्विजिशन कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें