Get App

Honasa Consumer Q4 Results: Mamaearth की पैरेंट कंपनी का मुनाफा 18% गिरा, मार्जिन पर भी दबाव; रेवेन्यू में दिखा उछाल

Honasa Consumer Q4 Results: Mamaearth की पैरेंट कंपनी Honasa Consumer का Q4FY25 मुनाफा 17.8% घटकर ₹25 करोड़ रह गया, जबकि रेवेन्यू में 13.3% की बढ़त देखी गई। मार्जिन में गिरावट से निवेशकों की चिंता बढ़ी है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 22, 2025 पर 6:42 PM
Honasa Consumer Q4 Results: Mamaearth की पैरेंट कंपनी का मुनाफा 18% गिरा, मार्जिन पर भी दबाव; रेवेन्यू में दिखा उछाल
Q4FY25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹25 करोड़ रहा, जो सालभर पहले की समान तिमाही में ₹30 करोड़ था।

Honasa Consumer Q4 Results: पर्सनल केयर ब्रांड Mamaearth की मालिकाना कंपनी Honasa Consumer Ltd ने मार्च तिमाही (Q4FY25) के लिए मिले-जुले नतीजे घोषित किए हैं। जहां रेवेन्यू में अच्छी बढ़त देखने को मिली, वहीं मार्जिन प्रेशर के चलते मुनाफा घटा है।

17.8% घटा नेट प्रॉफिट

Q4FY25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹25 करोड़ रहा, जो सालभर पहले की समान तिमाही में ₹30 करोड़ था यानी 17.8% की गिरावट। हालांकि, रेवेन्यू 13.3% की वृद्धि के साथ ₹533.5 करोड़ तक पहुंच गया। यह पिछले साल इसी अवधि में ₹471 करोड़ था।

EBITDA और मार्जिन में दबाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें