Get App

Twitter को जैक डोर्सी ने कहा अलविदा, पहले CEO का पद छोड़ा, अब बोर्ड से भी हुए बाहर, जानिए क्यों

जैक डोर्सी (Jack Dorsey) के ट्विटर (Twitter) बोर्ड से बाहर निकलने का मतलब है कि अब उनका सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी से कोई लेनादेना नहीं है और इससे अब वह पूरी तरह बाहर निकल चुके हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 26, 2022 पर 1:06 PM
Twitter को जैक डोर्सी ने कहा अलविदा, पहले CEO का पद छोड़ा, अब बोर्ड से भी हुए बाहर, जानिए क्यों
Twitter को जैक डोर्सी ने कहा अलविदा (FILE PHOTO)

ट्विटर (Twitter) के पूर्व CEO जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने गुरुवार को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के बोर्ड मेंबर का पद छोड़ दिया है। उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया, जब एलॉन मस्क (Elon Musk) और प्लेटफॉर्म के बीच में ठनी है। मस्क कंपनी से प्लेटफॉर्म पर मौजूद फेक या स्पैम अकाउंट की असल संख्या बताने का दबाव बना रहे हैं।

जैक डोर्सी के ट्विटर बोर्ड से बाहर निकलने का मतलब है कि अब उनका सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी से कोई लेनादेना नहीं है और इससे अब वह पूरी तरह बाहर निकल चुके हैं।

कुछ महीनों पहले ही उन्होंने ट्विटर के CEO का पद त्याग दिया था। उनकी जगह भारतीय मूल के एक तकनीकी विशेषज्ञ पराग अग्रवाल ने ली थी। पराग उस समय कंपनी के CTO थे।

फिर से बोर्ड में शामिल होने के लिए नहीं हुए खड़े

सब समाचार

+ और भी पढ़ें