Get App

Lumax Industries Q4 Results: प्रॉफिट-रेवेन्यू में 22% से अधिक का उछाल, ₹35 के डिविडेंड का ऐलान

Lumax Industries ने Q4FY25 में शानदार नतीजे दर्ज किए हैं। प्रॉफिट 22.2% बढ़कर ₹44 करोड़ और रेवेन्यू 24.3% बढ़कर ₹923.4 करोड़ पहुंचा। कंपनी ने ₹35 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 26, 2025 पर 6:58 PM
Lumax Industries Q4 Results: प्रॉफिट-रेवेन्यू में 22% से अधिक का उछाल, ₹35 के डिविडेंड का ऐलान
Lumax Industries के निदेशक मंडल ने ₹35 के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है।

Lumax Industries Q4 Results: दिग्गज ऑटोमोटिव कंपनी Lumax Industries Ltd ने वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही (Q4FY25) के लिए वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का प्रदर्शन काफी मजबूत रहा। Lumax Industries का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 22.2% बढ़कर ₹44 करोड़ पहुंच गया। यह पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹36 करोड़ था।

रेवेन्यू में भी हुआ इजाफा

मार्च तिमाही में कंपनी की परिचालन आय (Revenue from Operations) 24.3% की सालाना बढ़ोतरी के साथ ₹923.4 करोड़ रही, जो Q4FY24 में ₹742.7 करोड़ थी। कंपनी ने बताया कि यह वृद्धि अलग-अलग सेगमेंट में मजबूत प्रदर्शन के चलते आई है।

EBITDA बढ़ा, मार्जिन घटा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें