Lumax Industries Q4 Results: दिग्गज ऑटोमोटिव कंपनी Lumax Industries Ltd ने वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही (Q4FY25) के लिए वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का प्रदर्शन काफी मजबूत रहा। Lumax Industries का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 22.2% बढ़कर ₹44 करोड़ पहुंच गया। यह पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹36 करोड़ था।