Get App

Mazagon Dock Q4 Results: सरकारी डिफेंस कंपनी का मुनाफा 51% घटा, मार्जिन में भी बड़ी गिरावट; डिविडेंड का ऐलान

Mazagon Dock Q4 Results: सरकारी डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक के मुनाफा मार्च तिमाही में 51% गिर गया है। हालांकि, पूरे साल के लिए रेवेन्यू और मार्जिन ने गाइडेंस को पार किया है। मझगांव डॉक के शेयर गुरुवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 29, 2025 पर 8:49 PM
Mazagon Dock Q4 Results: सरकारी डिफेंस कंपनी का मुनाफा 51% घटा, मार्जिन में भी बड़ी गिरावट; डिविडेंड का ऐलान
गुरुवार को मझगांव डॉक का शेयर 3% की बढ़त के साथ ₹3,773 पर बंद हुआ।

Mazagon Dock Q4 Results: डिफेंस सेक्टर की सरकारी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटा है, लेकिन पूरे वर्ष के आधार पर कंपनी ने अपने रेवेन्यू और मार्जिन गाइडेंस को पार कर लिया है।

चौथी तिमाही में मुनाफा 51% घटा

मझगांव डॉक का मार्च 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹325 करोड़ रहा। यह बीते साल की समान अवधि में ₹662 करोड़ था। तिमाही राजस्व 2.3% की वृद्धि के साथ ₹3,174 करोड़ रहा, जबकि EBITDA 83% घटकर ₹89 करोड़ पर आ गया। इस दौरान EBITDA मार्जिन घटकर मात्र 2.82% रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 16.9% था।

कंपनी का कहना है कि तिमाही प्रदर्शन पर बढ़े हुए सब-कॉन्ट्रैक्टिंग खर्चों का सीधा असर पड़ा। यह खर्च इस तिमाही में ₹590 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले सिर्फ ₹63.5 करोड़ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें