PNB Q4 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं। सरकारी बैंक का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 52% बढ़कर ₹4,567 करोड़ पहुंच गया। मुनाफे में यह उछाल बैंक की दूसरी कमाई (other income) और कम खर्चों की वजह से हुआ है।