Get App

PNB Q4 Results: सरकारी बैंक का मुनाफा 52% बढ़ा, डिविडेंड का भी ऐलान; लेकिन चिंता की भी है बात

PNB Q4 Results: PNB का मार्च तिमाही मुनाफा 52% बढ़कर ₹4,567 करोड़ पहुंचा। सरकारी बैंक ने ₹2.90 प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है। हालांकि, खराब लोन और कमजोर कमाई का अनुमान चिंता बढ़ा रहे हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 07, 2025 पर 7:53 PM
PNB Q4 Results: सरकारी बैंक का मुनाफा 52% बढ़ा, डिविडेंड का भी ऐलान; लेकिन चिंता की भी है बात
बैंक की कुल खराब लोन की दर (Gross NPA) दिसंबर के 4.09% से घटकर मार्च में 3.85% पर आ गई।

PNB Q4 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं। सरकारी बैंक का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 52% बढ़कर ₹4,567 करोड़ पहुंच गया। मुनाफे में यह उछाल बैंक की दूसरी कमाई (other income) और कम खर्चों की वजह से हुआ है।

ब्याज से कमाई में हल्की बढ़त

PNB की मुख्य कमाई यानी ब्याज से होने वाली आय (Net Interest Income) सालभर में 3.8% बढ़कर ₹10,757 करोड़ हो गई। इसके साथ-साथ दूसरी कमाई भी ₹4,716 करोड़ पहुंच गई, जो एक साल पहले ₹4,248 करोड़ थी।

प्रोविजनिंग घटी, पर नए खराब लोन बढ़े

सब समाचार

+ और भी पढ़ें