
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने पेंशनभोगियों के लिए एसबीआई पेंशन सेवा (SBI Pension Seva) के लिए वेबसाइट को नया रूप दिया है। यह वेबसाइट सिर्फ पेंशन लेने वाले और पेंशन संबंधी जानकारी के लिए बनाई गई है।
SBI ने ट्विट में कहा कि सभी पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर! आपकी पेंशन संबंधी सभी सेवाओं को आसानी से प्रोसेस करने के लिए हमने अपनी पेंशन सेवा वेबसाइट को नया रूप दिया है।
एसबीआई पेंशन सेवा पर उपलब्ध सेवाएं
1) पेंशनभोगी एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल के माध्यम से अपनी पेंशन पर्ची/फॉर्म 16 डाउनलोड कर सकते हैं।
2) वरिष्ठ नागरिक अपने पेंशन लेनदेन की तमाम जानकारी मिल जाएगी।
3) एरियर कैलकुलेशन शीट डाउनलोड कर सकते हैं।
4) निवेश संबंधित जानकारी
5) ग्राहक अपने जीवन प्रमाण पत्र का स्टेटस देख सकते हैं
6) पेंशनभोगी अपना पेंशन प्रोफाइल भी आसानी से देख सकते हैं
एसबीआई पेंशन सेवा वेबसाइट पर पेंशनभोगियों को मिलते हैं ये लाभ
1) एसबीआई पेंशन भुगतान विवरण के साथ पेंशनभोगियों के मोबाइल फोन पर SMS अलर्ट भेजेगा।
2) आप अपनी पेंशन पर्ची ईमेल/पेंशन पेमेंट करने वाली शाखा से ले सकते हैं।
3) बैंक शाखाओं में उपलब्ध जीवन प्रमाण सुविधा
4) पेंशनभोगियों को SBI बैंक की किसी भी शाखा में जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा होगी
पर एक ईमेल भेज सकते हैं।
SMS UNHAPPY और इसे 8008202020 पर भेज दें।
आप बैंक की 24X7 ग्राहक सेवा के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं। टोल-फ्री नंबर है -18004253800/1800112211
पेंशनभोगियों द्वारा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करना 1 अक्टूबर 2021 से देश भर के प्रधान डाकघरों में जीवन प्रमाण केंद्रों (JPC) में शुरू होगा। ऑफलाइन पेंशनभोगी 1 नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक अपने जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकते हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।