Get App

सुपरटेक दिवालिया होने के बाद क्या करें ग्राहक, एक्सपर्ट्स की सलाह मानिए, नुकसान से बचेंगे

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने लोन का पैसा वापस नहीं मिलने पर NCLT की दिल्ली बेंच में याचिका दाखिल की थी। इसके बाद 25 मार्च को सुपरटेक को दिवालिया घोषित कर दिया गया। एनसीएलटी ने इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) के तहत हितेश गोयल को इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल नियुक्त किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 26, 2022 पर 12:07 PM
सुपरटेक दिवालिया होने के बाद क्या करें ग्राहक, एक्सपर्ट्स की सलाह मानिए, नुकसान से बचेंगे
सुपरटेक में फ्लैट बुक किया है तो जानिए अब आपको क्या करना चाहिए ताकि नुकसान कम से कम हो

सुपरटेक लिमिटेड (Supertech Ltd.) से घर खरीदने वाले लोगों को लंब इंतजार करना पड़ सकता है। लीगल एक्सपर्ट्स का कहना है कि सुपरटेक मामले के निपटारे में तय वक्त से ज्यादा समय लग सकता है। ऐसे में ग्राहकों को जितना जल्द हो सके अपना दावा पेश कर देना चाहिए। बैंकों का पैसा चुकाने में नाकाम सुपरटेक को 25 मार्च को दिवालिया घोषित कर दिया गया।

ग्राहकों को क्या करना चाहिए?

इंडसलॉ के पार्टनर सौरव कुमार ने मनीकंट्रोल को बताया, "होम बायर्स को तुरंत अपना दावा रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल्स को सौंप देना चाहिए। उन्हें इनसॉल्वेंसी प्रोसेस में भी एक्टिवली पार्टिसिपेट करना चाहिए। इससे मामले के निपटारे में मदद मिलेगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें