Get App

Wipro ने दूसरी तिमाही में 10,000 कर्मचारियों को दिया प्रमोशन, रिजाइन देकर कंपनी छोड़ने वालों की संख्या में आई कमी

Wipro का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में करीब 9 फीसदी घटकर 2,659 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,931 करोड़ रुपये रहा था

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 12, 2022 पर 5:00 PM
Wipro ने दूसरी तिमाही में 10,000 कर्मचारियों को दिया प्रमोशन, रिजाइन देकर कंपनी छोड़ने वालों की संख्या में आई कमी
Wipro ने दूसरी तिमाही में 605 नए कर्मचारियों को हायर किया है

आईटी सेक्टर की दिग्गज भारतीय कंपनी विप्रो (Wipro) ने बुधवार 12 अक्टूबर को बताया कि उसने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अपने 10,000 से अधिक कर्मचारियों को प्रमोशन दिया है और उनकी सैलरी बढ़ाई है। विप्रो ने बुधवार को दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2022) के वित्तीय नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी।

विप्रो ने यह भी बताया कि दूसरी तिमाही में उसने 605 नए कर्मचारियों को हायर किया है और उसके एट्रिशन रेट (Attrition Rate) में भी इस दौरान कमी आई है। बता दें कि कंपनी से कर्मचारियों को छोड़कर जाने की दर को एट्रिशन रेट कहते हैं।

विप्रो के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर, थिएरी डेलापोर्टे ने बताया, "हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यह लगातार तीसरी तिमाही है, जब हमारे एट्रिशन रेट में कमी आई है।" थिएरी ने कहा कि हम अफने कर्मचारियों की स्किल्स को बढ़ाने के लिए उनमें निवेश करना जारी रखेंगे, जिससे हम क्लाइंट की बदलती जरूरतों के हिसाब से खुद को ढाल सके और आगे रह सकें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें