आईटी सेक्टर की दिग्गज भारतीय कंपनी विप्रो (Wipro) ने बुधवार 12 अक्टूबर को बताया कि उसने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अपने 10,000 से अधिक कर्मचारियों को प्रमोशन दिया है और उनकी सैलरी बढ़ाई है। विप्रो ने बुधवार को दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2022) के वित्तीय नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी।
