भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की जगह लेने के लिए पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर से संपर्क किया है। यह बात ESPNcricinfo की एक रिपोर्ट में कही गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर टीम इंडिया के अगले हेड कोच बनने के लिए BCCI की पहली पसंद हैं। द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप 2024 के बाद खत्म हो रहा है। ESPNcricinfo को यह भी पता चला है कि BCCI इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की समाप्ति के बाद गंभीर से बात करेगा।