IND vs AUS 5th Test: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की मुश्किलें सिडनी में भी जारी है। शुक्रवार (3 जनवरी) को ऋषभ पंत ने कई प्रहार झेलते हुए पूरा सेशन निकाला। जबकि विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर विकेट गंवा बैठे। इससे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट के पहले दिन चाय ब्रेक तक भारत ने चार विकेट खोकर 104 रन ही बनाए। पंत 80 गेंद में 32 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी पारी में ब्यू वेबस्टर को स्ट्रेट छक्का लगाया। लेकिन इसके अलावा उन्हें बाजुओं पर, हेलमेट पर और पेट में दो बार गेंद लगी।