Get App

ICC Chairman Election: जय शाह बन सकते हैं आईसीसी के अगले चेयरमैन, ग्रेग बार्कले रेस से हुए बाहर

ICC Chairman Election: आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने 30 नवंबर को अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद तीसरे कार्यकाल की दौड़ से खुद को अलग कर लिया है। क्रिकेट की वैश्विक संचालन संस्था में BCCI के सचिव जय शाह के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं

Curated By: Akhileshअपडेटेड Aug 21, 2024 पर 4:05 PM
ICC Chairman Election: जय शाह बन सकते हैं आईसीसी के अगले चेयरमैन, ग्रेग बार्कले रेस से हुए बाहर
ICC Chairman Election: बीसीसीआई के सचिव जय शाह अगले आईसीसी चेयरमैन हो सकते हैं

ICC Chairman Election 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन के रूप में ग्रेग बार्कले की जगह लेने वाले हैं। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार बार्कले ने आईसीसी अधिकारियों को अपने दूसरे कार्यकाल के बाद पद से हटने के अपने इरादे से अवगत करा दिया है। अरअसल, आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने 30 नवंबर को अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद मंगलवार को तीसरे कार्यकाल की दौड़ से खुद को अलग कर लिया। इसके बाद क्रिकेट खेल की वैश्विक संचालन संस्था में बीसीसीआई के सचिव जय शाह के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

जय शाह (Jay Shah) इस पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे या नहीं यह 27 अगस्त तक स्पष्ट हो जाएगा। आईसीसी चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिल करने की यह आखिरी तारीख है। आईसीसी चेयरमैन दो-दो साल के तीन कार्यकाल के लिए पात्र होता है। न्यूजीलैंड के वकील बार्कले ने अब तक चार साल पूरे कर लिए हैं।

पीटीआई के मुताबिक ICC ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ठआईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने बोर्ड को पुष्टि की है कि वह तीसरे कार्यकाल के लिए खड़े नहीं होंगे। नवंबर के अंत में अपना वर्तमान कार्यकाल समाप्त होने पर पद छोड़ देंगे। बार्कले को नवंबर 2020 में आईसीसी के स्वतंत्र चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्हें 2022 में फिर से इस पद पर चुना गया।"

क्या है ICC चुनाव के नियम?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें