ICC Chairman Election 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन के रूप में ग्रेग बार्कले की जगह लेने वाले हैं। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार बार्कले ने आईसीसी अधिकारियों को अपने दूसरे कार्यकाल के बाद पद से हटने के अपने इरादे से अवगत करा दिया है। अरअसल, आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने 30 नवंबर को अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद मंगलवार को तीसरे कार्यकाल की दौड़ से खुद को अलग कर लिया। इसके बाद क्रिकेट खेल की वैश्विक संचालन संस्था में बीसीसीआई के सचिव जय शाह के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।