Get App

Okra water benefits: भिंडी के पानी में नींबू मिलाकर पीने के 7 जबरदस्त फायदे, चौथा जानकर हैरान रह जाएंगे

Okra water benefits: भिंडी सिर्फ सब्जी नहीं, बल्कि एक नेचुरल हेल्थ बूस्टर भी है। इसका पानी पीना किडनी की सफाई में मदद करता है और शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है। साथ ही यह दिल की सेहत के लिए भी फायदेमंद है। रोज सुबह इसका सेवन करने से अंदरूनी सफाई और एनर्जी दोनों मिलती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 02, 2025 पर 12:29 PM
Okra water benefits: भिंडी के पानी में नींबू मिलाकर पीने के 7 जबरदस्त फायदे, चौथा जानकर हैरान रह जाएंगे
Okra lemon water benefits: भिंडी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है जो स्किन को अंदर से पोषण देती है

कुछ सुबहें ऐसी होती हैं जब अलार्म बजने के बाद भी उठने का मन नहीं करता। शरीर भारी लगता है, जैसे नींद पूरी होने के बावजूद थकान बनी हुई हो। ये थकान अक्सर पेट की गड़बड़ी, पाचन की धीमी गति या शरीर में जमा टॉक्सिन्स की वजह से होती है। ऐसे में कोई भारी-भरकम एनर्जी ड्रिंक या कॉफी की जरूरत नहीं, बल्कि एक हल्का लेकिन असरदार घरेलू उपाय काफी होता है—भिंडी पानी में नींबू का रस मिलाकर पीना। रातभर भीगी हुई भिंडी से निकला नेचुरल जेल पेट की आंतरिक परतों को कोमलता से कवर करता है, जबकि नींबू का रस पाचन क्रिया को एक्टिव कर देता है।

ये मिश्रण शरीर को धीरे से जगाता है, बिना किसी झटके के। ये ना केवल सुबह की सुस्ती को दूर करता है, बल्कि दिनभर की शुरुआत को हल्कापन और ताजगी से भर देता है। ये आदत, धीरे-धीरे शरीर की अंदरूनी सफाई और ऊर्जा के स्तर को बेहतर बनाती है।

बिना भाग-दौड़ के पेट को हल्का करता है

डिटॉक्स के नाम पर तेज असर वाले चाय या सप्लीमेंट्स की जरूरत नहीं। भिंडी पानी धीरे-धीरे पेट की गंदगी को स्पंज की तरह सोखता है और नींबू लिवर को वेस्ट निकालने में मदद करता है। ना पेट में मरोड़, ना बार-बार टॉयलेट जाने की टेंशन—बस कुछ दिनों में पेट साफ और हल्का लगने लगता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें