कुछ सुबहें ऐसी होती हैं जब अलार्म बजने के बाद भी उठने का मन नहीं करता। शरीर भारी लगता है, जैसे नींद पूरी होने के बावजूद थकान बनी हुई हो। ये थकान अक्सर पेट की गड़बड़ी, पाचन की धीमी गति या शरीर में जमा टॉक्सिन्स की वजह से होती है। ऐसे में कोई भारी-भरकम एनर्जी ड्रिंक या कॉफी की जरूरत नहीं, बल्कि एक हल्का लेकिन असरदार घरेलू उपाय काफी होता है—भिंडी पानी में नींबू का रस मिलाकर पीना। रातभर भीगी हुई भिंडी से निकला नेचुरल जेल पेट की आंतरिक परतों को कोमलता से कवर करता है, जबकि नींबू का रस पाचन क्रिया को एक्टिव कर देता है।
