महामारी और बदलती जीवनशैली के इस दौर में डायबिटीज एक आम समस्या बन चुकी है। ऐसे में मरीजों को अपनी डाइट को लेकर काफी सतर्क रहना पड़ता है। खासकर जब बात आती है किसी खास फल या खाद्य पदार्थ के सेवन की, तो भ्रम और सवाल और भी बढ़ जाते हैं। आंवला एक ऐसा ही सुपरफूड है, जो पोषक तत्वों से भरपूर होता है, लेकिन डायबिटीज के मरीज अकसर इस बात को लेकर असमंजस में रहते हैं कि क्या इसे खाना सुरक्षित है? दरअसल, आंवले में विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।