खट्टी पालक, जिसे अंग्रेजी में सोरेल (Sorrel) कहा जाता है, एक अनजानी लेकिन पौष्टिक हरी पत्तेदार सब्जी है। दिखने में यह आम पालक जैसी होती है, लेकिन स्वाद में हल्की खटास लिए होती है, जो इसे खास बनाती है। भारत के पहाड़ी और ग्रामीण इलाकों में इसका खूब इस्तेमाल होता है। वहां इसे सब्जी, पराठों और चटनी के रूप में खाया जाता है। अपने औषधीय गुणों के चलते ये कई बीमारियों से लड़ने में मददगार मानी जाती है। खट्टे पालक विटामिन सी, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, पाचन दुरुस्त रखने और स्किन हेल्थ सुधारने में मदद करते हैं।
