Get App

Chia Seeds: चिया सीड्स से घटाएं वजन, जानिए कब, कितना और कैसे खाएं

Chia Seeds: चिया सीड्स एक सुपरफूड है जो वजन घटाने के लिए बेहद असरदार माना जाता है। इनमें फाइबर, ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्रोटीन भरपूर होता है, जो पाचन सुधारने और भूख कम करने में मदद करता है। नियमित सेवन से वजन घटाने के साथ-साथ नींद, त्वचा और दिल की सेहत में भी सुधार होता है

Anchal Jhaअपडेटेड Aug 03, 2025 पर 2:14 PM
Chia Seeds: चिया सीड्स से घटाएं वजन, जानिए कब, कितना और कैसे खाएं
Chia Seeds: चिया सीड्स को सूखा नहीं खाना चाहिए ये गले में जाकर ब्लॉकेज कर सकते हैं।

चिया सीड्स को आज हेल्थ और फिटनेस की दुनिया में एक सुपरफूड माना जाता है। खासतौर पर जो लोग वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं, उनके लिए ये एक बेहतरीन ऑप्शन बन चुका है। ये छोटे-छोटे बीज देखने में भले ही मामूली लगें, लेकिन पोषण के मामले में इनमें जबरदस्त ताकत छिपी होती है। इनमें भरपूर मात्रा में फाइबर, ओमेगा-3 फैटी एसिड, प्रोटीन और कई जरूरी मिनरल्स होते हैं, जो न सिर्फ वजन घटाने में मदद करते हैं, बल्कि पाचन, दिल की सेहत, नींद और मेटाबॉलिज्म को भी सुधारते हैं। काले और सफेद रंग में मिलने वाले ये बीज दिखने में भले ही अलग हों, लेकिन पोषक तत्वों के लिहाज से दोनों एक जैसे होते हैं।

चिया सीड्स को अपनी डाइट में शामिल करना बेहद आसान है और ये कई तरीकों से खाया जा सकता है। अगर सही तरीके से सेवन किया जाए, तो ये वजन घटाने की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ा सकता है।

वजन घटाने में कैसे करते हैं मदद?

चिया सीड्स की सबसे खास बात ये है कि ये पेट में जाकर 10–12 गुना पानी सोख लेते हैं जिससे पेट देर तक भरा रहता है। इससे बार-बार खाने की इच्छा नहीं होती और आपकी क्रेविंग पर कंट्रोल रहता है। फाइबर की भरपूर मात्रा होने से ये पाचन को बेहतर बनाते हैं और कब्ज की समस्या से राहत देते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें