फलों के सेवन से हमें कई पोषक तत्व मिलते हैं। यह सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। इन्हीं फलों में एक सीताफल है। इसमें सेहत का खजाना छिपा है। इसमें फाइबर, विटामिन-C, आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम आदि जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इस फल की खासियत यह है कि इसकी पत्तियां भी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। आयुर्वेद में इस फल की पत्तियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है। सीताफल बाहर से बहुत कठोर दिखता है। लेकिन अंदर पूरी तरह से मुलायम रहता है। इसकी पत्तियों की चाय बना सकते हैं।