बढ़ती गर्मी में किडनी से जुड़ी परेशानियां भी तेजी से बढ़ने लगती हैं। पसीने के साथ शरीर का पानी तेजी से निकलता है और हम अक्सर पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीते। इसी वजह से शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या होती है, जिससे खनिज और लवण जमने लगते हैं और किडनी स्टोन बनने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। खास बात ये है कि गर्मियों में पेशाब कम आना, बार-बार दर्द उठना और कमर या पेट के निचले हिस्से में जलन जैसी दिक्कतें इसकी शुरुआती चेतावनी हो सकती हैं। अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो ये छोटी सी दिखने वाली परेशानी गंभीर रूप ले सकती है।