डिमेंशिया दिमाग से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है, जिसमें ब्रेन की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचता है। डिमेंशिया की वजह से व्यक्ति की सोचने, समझने और बात करने की क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है। अक्सर माना जाता है कि डिमेंशिया दिमाग में धीरे-धीरे शुरू होता है और इसके लक्षण तब तक नजर नहीं आते जब तक याददाश्त कमजोर न होने लगे या भ्रम की स्थिति न बन जाए। लेकिन अब इस बीमारी पर हो रही रिसर्च में एक्सपर्ट पैरों से जुड़ी एक रोचक कड़ी पर भी ध्यान दे रहे हैं, जो डिमेंशिया के शुरुआती लक्षणों का संकेत दे सकती है।