Get App

Dementia: डिमेंशिया की बीमारी को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, शुरू होने से पहले दिखते हैं ये लक्षण!

Dementia: डिमेंशिया एक गंभीर बीमारी है जो दिमाग की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाती है और सोचने, समझने व बोलने की क्षमता को धीरे-धीरे कम कर देती है। आमतौर पर इसके लक्षण देर से दिखते हैं लेकिन नई रिसर्च के मुताबिक पैरों से जुड़ी कुछ संकेत इस बीमारी के शुरुआती लक्षण बता सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 6:16 PM
Dementia: डिमेंशिया की बीमारी को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, शुरू होने से पहले दिखते हैं ये लक्षण!
बुजुर्गों में पैरों की मसल्स की ताकत ब्रेन के अच्छे स्वास्थ्य का संकेत मानी जाती है (Photo: Canva)

डिमेंशिया दिमाग से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है, जिसमें ब्रेन की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचता है। डिमेंशिया की वजह से व्यक्ति की सोचने, समझने और बात करने की क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है। अक्सर माना जाता है कि डिमेंशिया दिमाग में धीरे-धीरे शुरू होता है और इसके लक्षण तब तक नजर नहीं आते जब तक याददाश्त कमजोर न होने लगे या भ्रम की स्थिति न बन जाए। लेकिन अब इस बीमारी पर हो रही रिसर्च में एक्सपर्ट पैरों से जुड़ी एक रोचक कड़ी पर भी ध्यान दे रहे हैं, जो डिमेंशिया के शुरुआती लक्षणों का संकेत दे सकती है।

2022 के एक स्टडी के मुताबिक, जो बुजुर्ग धीरे चलते हैं, उनमें दिमाग का आकार छोटा होने और कॉग्निटिव एबिलिटी घटने का खतरा ज्यादा होता है। यह सिर्फ जोड़ों की अकड़न या थकान नहीं, बल्कि चलना सीधे दिमाग से जुड़ी एक जटिल प्रक्रिया है।

रेगुलर एक्साइज जरूरी

बुजुर्गों में पैरों की मसल्स की ताकत ब्रेन के अच्छे स्वास्थ्य का संकेत मानी जाती है। मजबूत पैर न सिर्फ बैलेंस और गतिशीलता बनाए रखते हैं, बल्कि दिमागी कमजोरी के खतरे को भी घटाते हैं। पैरों के रेगुलर एक्सरसाइज, बैलेंस पैक्टिस और लंबे समय तक खड़े रहने की आदत दिमाग को एक्टिव और स्वस्थ रखने में मददगार साबित हो सकती है। यह मसल्स बनाने से ज्यादा मेंटली तौर पर फिट रहने के लिए जरूरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें