आजकल डायबिटीज देश में एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। खराब लाइफस्टाइल, गलत खानपान और शारीरिक गतिविधि की कमी के कारण लोग तेजी से इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। डायबिटीज सिर्फ शुगर लेवल बढ़ाने तक ही सीमित नहीं रहती, बल्कि धीरे-धीरे शरीर के बाकी अंगों को भी कमजोर बना देती है। समय रहते अगर खानपान और दिनचर्या में बदलाव न किया जाए तो इसका असर दिल, किडनी, आंखों और नसों पर भी पड़ता है। डायबिटीज को कंट्रोल में रखने के लिए दवाओं के साथ सही खानपान और नियमित व्यायाम बेहद जरूरी है।