Get App

Diabetes: डायबिटीज पेशेंट भूलकर भी न खाएं ये चीजें, वरना बढ़ सकता है मौत का खतरा!

डायबिटीज के मरीजों का शुगर लेवल इस बात पर बहुत हद तक निर्भर करता है कि उनकी थाली में क्या परोसा जा रहा है। आजकल स्वाद के चक्कर में लोग मीठी और प्रोसेस्ड चीजें ज्यादा खाते हैं, जो धीरे-धीरे सेहत बिगाड़ देती हैं। ऐसे में जरूरी है कि डायबिटीज मरीज कुछ चीजों से दूरी बनाकर रखें

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 21, 2025 पर 12:12 PM
Diabetes: डायबिटीज पेशेंट भूलकर भी न खाएं ये चीजें, वरना बढ़ सकता है मौत का खतरा!
Diabetes: समोसे, कचौड़ी, पकोड़े, चिप्स जैसी चीजें खाने में भले ही स्वादिष्ट लगती हैं लेकिन इनमें ट्रांस फैट बहुत ज्यादा होता है।

बहुत ज्यादा मीठा खाना हमारी सेहत के लिए छुपा हुआ खतरा बन सकता है, खासकर डायबिटीज के मरीजों के लिए। मिठाइयां, केक, कोल्ड ड्रिंक, पैकेट वाला जूस और मीठे स्नैक्स खाने में तो स्वादिष्ट लगते हैं, लेकिन इनके अंदर छुपी चीनी शरीर में ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ा देती है। अक्सर लोग भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में मीठी चीजों को बार-बार खाते रहते हैं और फिर डायबिटीज के बढ़ते खतरे को नजरअंदाज कर देते हैं। अगर पहले से ही ब्लड शुगर बढ़ा हुआ है तो ये आदत और भी खतरनाक साबित हो सकती है।

इसलिए जरूरी है कि डायबिटीज के मरीज अपनी डाइट में बदलाव करें और ऐसी चीजों को कम से कम खाएं। इसके बदले में हेल्दी फूड्स जैसे हरी सब्जियां, साबुत अनाज और लो-शुगर फलों को ज्यादा जगह दें। सही खानपान से ही शुगर लेवल को लंबे समय तक काबू में रखा जा सकता है।

सफेद आटा और मैदे से भी बनाएं दूरी

केवल मीठा ही नहीं, बल्कि मैदा, सफेद ब्रेड और पास्ता जैसी चीजें भी डायबिटीज के लिए हानिकारक हैं। इन चीजों में रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं जो शरीर में जल्दी पचते हैं और तुरंत शुगर लेवल को बढ़ाते हैं। इसलिए डायबिटीज के मरीजों को इन्हें खाने से बचना चाहिए। इनके बजाय मल्टीग्रेन ब्रेड, ओट्स या साबुत अनाज का सेवन करें जिससे फाइबर भी मिलेगा और शुगर लेवल भी कंट्रोल रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें