बहुत ज्यादा मीठा खाना हमारी सेहत के लिए छुपा हुआ खतरा बन सकता है, खासकर डायबिटीज के मरीजों के लिए। मिठाइयां, केक, कोल्ड ड्रिंक, पैकेट वाला जूस और मीठे स्नैक्स खाने में तो स्वादिष्ट लगते हैं, लेकिन इनके अंदर छुपी चीनी शरीर में ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ा देती है। अक्सर लोग भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में मीठी चीजों को बार-बार खाते रहते हैं और फिर डायबिटीज के बढ़ते खतरे को नजरअंदाज कर देते हैं। अगर पहले से ही ब्लड शुगर बढ़ा हुआ है तो ये आदत और भी खतरनाक साबित हो सकती है।