Get App

Diabetes: शुगर कंट्रोल में रखेगी ये चमत्कारी सब्जी, कंटोला के हेल्थ बेनिफिट्स जानकर रह जाएंगे हैरान

Health Tips: कंटोला, जिसे किकोड़ा या ककोड़ा भी कहा जाता है, एक पोषण से भरपूर हरी सब्जी है। ये इम्यूनिटी बढ़ाने, वजन घटाने, हृदय और नेत्र रोगों से बचाव में मदद करती है। चिकन-मटन से भी ज्यादा पौष्टिक मानी जाने वाली ये सब्जी ब्लड प्रेशर और शुगर नियंत्रित रखने में सहायक होती है, जिससे ये सेहत के लिए बेहद फायदेमंद बनती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 01, 2025 पर 9:49 AM
Diabetes: शुगर कंट्रोल में रखेगी ये चमत्कारी सब्जी, कंटोला के हेल्थ बेनिफिट्स जानकर रह जाएंगे हैरान
Health Tips: ये सब्जी चिकन-मटन से ज्यादा ताकतवर है

हरी सब्जियों की बात करें तो हर किसी का स्वाद और सेहत में अपना खास योगदान होता है। लेकिन कुछ सब्जियां ऐसी होती हैं, जो अपने अनोखे स्वाद और जबरदस्त औषधीय गुणों के कारण खास पहचान बना लेती हैं। कंटोला, जिसे कई जगहों पर किकोड़ा या ककोड़ा के नाम से भी जाना जाता है, ऐसी ही एक बेहद खास सब्जी है। ये छोटे, हरे और कांटेदार रूप में दिखने वाली सब्जी स्वाद में जितनी लाजवाब होती है, सेहत के लिए उतनी ही फायदेमंद भी। कहा जाता है कि कंटोला की पौष्टिकता मांसाहारी भोजन से भी ज्यादा होती है, जिससे यह शाकाहारियों के लिए एक बेहतरीन सुपरफूड बन जाता है।

इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन और मिनरल्स इम्यूनिटी बढ़ाने, वजन घटाने और दिल की सेहत सुधारने में मदद करते हैं। स्वाद और सेहत का ये जबरदस्त कॉम्बिनेशन इसे हर किसी की डाइट में शामिल करने लायक बनाता है।

सेहत के लिए क्यों खास है कंटोला?

राजकीय आयुष चिकित्सालय, शिवगढ़, रायबरेली की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्मिता श्रीवास्तव ने लोकल 18 से बात करते हुए बतया कि, कंटोला औषधीय गुणों से भरपूर सब्जी है। दिखने में ये करेले जैसी होती है, लेकिन इसका स्वाद और स्वास्थ्य लाभ इसे खास बनाते हैं। दिलचस्प बात ये है कि कंटोला की पौष्टिकता चिकन और मटन से भी ज्यादा मानी जाती है, जिससे यह शाकाहारियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें