हरी सब्जियों की बात करें तो हर किसी का स्वाद और सेहत में अपना खास योगदान होता है। लेकिन कुछ सब्जियां ऐसी होती हैं, जो अपने अनोखे स्वाद और जबरदस्त औषधीय गुणों के कारण खास पहचान बना लेती हैं। कंटोला, जिसे कई जगहों पर किकोड़ा या ककोड़ा के नाम से भी जाना जाता है, ऐसी ही एक बेहद खास सब्जी है। ये छोटे, हरे और कांटेदार रूप में दिखने वाली सब्जी स्वाद में जितनी लाजवाब होती है, सेहत के लिए उतनी ही फायदेमंद भी। कहा जाता है कि कंटोला की पौष्टिकता मांसाहारी भोजन से भी ज्यादा होती है, जिससे यह शाकाहारियों के लिए एक बेहतरीन सुपरफूड बन जाता है।