दुनिया भर में डायबिटीज से पीड़ित मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। डायबिटीज के मरीजों के पास ज्यादातर समस्या खाने-पीने की रहती है। उन्हें कभी-कभी समझ में नहीं आता है कि आखिर अपनी डाइट में किन-किन चीजों को शामिल करें। वहीं हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि हेल्दी डाइट और सही लाइफस्टाइल से टाइप-2 डायबिटीज को रोक सकते हैं। ऐसे ही आप अपनी डाइट में कुंदरू की सब्जी को शामिल कर सकते हैं। डायबिटीज के मरीजों के लिए यह सब्जी किसी वरदान से कम नहीं है। कुंदरू का वैज्ञानिक नाम कोकिनिया कॉर्डिफोलिया है। कुंदरू को तेंदला, टिंडोला, छोटी लौकी, तेला कुचा जैसे कई नामों से जाना जाता है।