डायबिटीज की बीमारी अब युवाओं को अपनी चपेट में ले रही है। इसलिए इस साइलेंट किलर बीमारी पर पैनी नजर रखना बेहद जरूरी है। शरीर में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने के लिए डॉक्टर आपको एक्सरसाइज या हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने की सलाह दे सकते हैं। डायबिटीज को कई तरह के इंसुलिन और दवाओं से कंट्रोल किया जा सकता है। आज हम आपको कोलार्ड ग्रीन्स (collard greens) सब्जी के बारे में बता रहे हैं। इसके सेवन से ब्लड शुगर लेवल हमेशा कंट्रोल रहेगा। नेचुरल तरीके से इंसुलिन का निर्माण होने लगेगा। डायबिटीज के मरीजों के लिए यह किसी रामबाण से कम नहीं है।