Get App

Drumstick leaves: कब्ज और एसिडिटी का रामबाण इलाज हैं ये पत्तियां, आंखों के लिए भी वरदान!

Drumstick Leaves: मोरिंगा यानी सहजन की पत्तियां सेहत का खजाना तो हैं, लेकिन हर किसी के लिए नहीं। कुछ मरीजों के लिए ये फायदेमंद नहीं बल्कि खतरे की घंटी साबित हो सकती हैं। खास बीमारियों में इन पत्तों का सेवन करना सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए इनका इस्तेमाल सोच-समझकर करें

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 25, 2025 पर 8:37 AM
Drumstick leaves: कब्ज और एसिडिटी का रामबाण इलाज हैं ये पत्तियां, आंखों के लिए भी वरदान!
Drumstick leaves: डायबिटीज के मरीजों को भी मोरिंगा की पत्तियों से दूरी बनाए रखनी चाहिए।

छतरपुर में लोग मोरिंगा को मुनगा या सहजन के नाम से भी जानते हैं, और यहां के लोगों की रसोई से लेकर देसी इलाज तक में इसका खूब इस्तेमाल होता है। स्थानीय डॉक्टर राजेश अग्रवाल लोकल 18 से बात करते हुए बताते हैं कि मोरिंगा की पत्तियां साधारण दिखने वाली जरूर हैं लेकिन इनके अंदर सेहत के लिए खजाना छुपा है। ये पत्तियां शरीर को अंदर से पोषण देती हैं और कई बीमारियों से बचाव में मददगार मानी जाती हैं। एंटीऑक्सीडेंट्स, फाइबर और विटामिन से भरपूर ये पत्तियां पाचन तंत्र को मजबूत बनाती हैं, आंखों की रोशनी दुरुस्त रखने में मदद करती हैं और दिमाग को भी ताकत देती हैं।

हालांकि, डॉ. अग्रवाल यह भी कहते हैं कि कुछ लोगों को इसका सेवन सावधानी से करना चाहिए क्योंकि जहां इसके फायदे हैं, वहीं गलत तरीके से खाने पर नुकसान भी हो सकता है। इसलिए मोरिंगा को सही मात्रा में और सही तरीके से ही खाना बेहतर है।

पाचन तंत्र का रखे ख्याल

मोरिंगा की पत्तियों में फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। ये पत्तियां पाचन को सही रखती हैं और पेट की परेशानियां जैसे कब्ज, गैस और एसिडिटी को दूर करती हैं। जो लोग पेट की दिक्कतों से बार-बार परेशान रहते हैं, उनके लिए रोजाना थोड़ी मात्रा में इन पत्तियों का सेवन फायदेमंद साबित हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें