मौसम में बदलाव की वजह से वायरल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ ही ठंड और गर्मी या बरसात के मौसम में आंखों के लिए भी कई तरह की समस्याएं बढ़ जाती है। इस मौसम में कंजंक्टिवाइटिस यानी 'पिंक आई' की समस्या बहुत कॉमन है। दरअसल, आंख से सफेद हिस्से और पलक को कवर करने वाली पतली पारदर्शी परत में होने वाली सूजन की वजह से कंजंक्टिवाइटिस की समस्या होती है। इस पतली परत को कंजक्टिवा कहा जाता है। जब कंजक्टिवा में छोटी ब्लड वेसल्स सूज जाती हैं। तब उनमें जलन होने लगती है, तो आंखों का सफेद भाग लाल या गुलाबी दिखाई देने लगता है।