Get App

Flax Seeds: इन 6 बीमारियों से जूझ रहे लोग न खाएं अलसी, बढ़ सकता है खतरा

Flax Seeds Side Effects: अलसी के बीज सेहत के लिए फायदेमंद माने जाते हैं, लेकिन हर किसी के लिए नहीं। कुछ खास परिस्थितियों में इनका सेवन नुकसानदायक हो सकता है। खासतौर पर जिन लोगों को हार्मोनल समस्या, ब्लड प्रेशर, थायराइड या पाचन से जुड़ी दिक्कतें हैं, उन्हें अलसी से बचना चाहिए। ऐसे लोग इसे खाने से पहले डॉक्टर से सलाह लें

MoneyControl Newsअपडेटेड May 10, 2025 पर 8:54 AM
Flax Seeds: इन 6 बीमारियों से जूझ रहे लोग न खाएं अलसी, बढ़ सकता है खतरा
Flax Seeds Side Effects: थायराइड से पीड़ित लोगों को अलसी के बीज नहीं खाने चाहिए।

अलसी के बीज (Flax Seeds) को पोषण का पावरहाउस कहा जाता है क्योंकि इनमें ओमेगा-3 फैटी एसिड, फाइबर, लिग्निन और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ये बीज वजन कम करने, दिल की सेहत सुधारने और पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में मददगार माने जाते हैं। यही कारण है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स इसे सुपरफूड की श्रेणी में रखते हैं। लेकिन जरूरी नहीं कि ये हर किसी के शरीर के लिए फायदेमंद हो। कुछ स्थितियों में इसका सेवन स्वास्थ्य पर उल्टा असर डाल सकता है। खासतौर पर अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं या दवाएं ले रहे हैं, तो ये बीज आपकी सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।

अलसी का सेवन करने से पहले ये जान लेना जरूरी है कि किन लोगों को इससे परहेज करना चाहिए। क्योंकि जहां एक तरफ ये फायदे पहुंचा सकती है, वहीं दूसरी तरफ गलत इस्तेमाल से ये नुकसानदेह भी साबित हो सकती है।

1. गर्भवती महिलाएं रहें सतर्क

गर्भवती महिलाओं को अलसी खाने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। इसमें कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो हार्मोन पर असर डाल सकते हैं और भ्रूण के विकास में बाधा बन सकते हैं। ज्यादा सेवन से समय से पहले डिलीवरी की आशंका भी बढ़ सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें