क्या सिर की खुजली और झड़ते सफेद बालों से परेशान हैं? महंगे शैंपू और कंडीशनर भी डैंड्रफ हटाने में नाकाम हो रहे हैं, तो अब चिंता छोड़िए और एक सस्ता, आसान और असरदार उपाय अपनाइए। अक्सर हम चावल धोकर उसका पानी फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही पानी डैंड्रफ मिटाने का रामबाण इलाज है। इसमें मौजूद एंटी-फंगल गुण, विटामिन और मिनरल्स सिर की गहराई से सफाई कर डैंड्रफ को जड़ से खत्म करते हैं। साथ ही, ये बालों को मजबूत, मुलायम और चमकदार भी बनाता है।