Get App

Hair Care Tips: रूसी का नामोनिशान मिटाएगा ये जादुई नुस्खा, बाल होंगे मजबूत घने, काले और चमकदार

Hair Care Tips: अगर महंगे शैंपू और कंडीशनर भी डैंड्रफ हटाने में नाकाम हो रहे हैं, तो अब एक सस्ता, आसान और असरदार उपाय अपनाएं – चावल का पानी। इसमें मौजूद एंटी-फंगल गुण, विटामिन B और अमीनो एसिड स्कैल्प की गहराई से सफाई कर डैंड्रफ को जड़ से खत्म करते हैं। सिर्फ एक हफ्ते में फर्क महसूस करें और बालों को बनाएं मजबूत, चमकदार और डैंड्रफ-फ्री

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 08, 2025 पर 11:28 AM
Hair Care Tips: रूसी का नामोनिशान मिटाएगा ये जादुई नुस्खा, बाल होंगे मजबूत घने, काले और चमकदार
Hair Care Tips: रोजाना चावल का पानी लगाने से डैंड्रफ गायब हो जाएगा

क्या सिर की खुजली और झड़ते सफेद बालों से परेशान हैं? महंगे शैंपू और कंडीशनर भी डैंड्रफ हटाने में नाकाम हो रहे हैं, तो अब चिंता छोड़िए और एक सस्ता, आसान और असरदार उपाय अपनाइए। अक्सर हम चावल धोकर उसका पानी फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही पानी डैंड्रफ मिटाने का रामबाण इलाज है। इसमें मौजूद एंटी-फंगल गुण, विटामिन और मिनरल्स सिर की गहराई से सफाई कर डैंड्रफ को जड़ से खत्म करते हैं। साथ ही, ये बालों को मजबूत, मुलायम और चमकदार भी बनाता है।

सबसे अच्छी बात ये है कि इस नुस्खे को आप घर पर ही बना सकते हैं और सिर्फ एक हफ्ते में फर्क महसूस कर सकते हैं। तो देर किस बात की, आज ही चावल के पानी का जादू आजमाएं और अपने बालों को बनाएं डैंड्रफ-फ्री और खूबसूरत।

चावल का पानी क्यों है डैंड्रफ के लिए कारगर?

पुराने समय में जब केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स नहीं होते थे, तब लोग बालों की देखभाल के लिए घरेलू नुस्खों पर भरोसा करते थे। चावल का पानी अमीनो एसिड, विटामिन B और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो स्कैल्प की गंदगी हटाकर उसे हेल्दी बनाता है। इससे डैंड्रफ की समस्या जड़ से खत्म हो जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें