आजकल एक समस्या जो आमतौर पर सुनने को मिल रही है, वो है लिवर में गड़बड़ी की। लिवर हमारे शरीर का सबसे जरूरी अंग होता है। इसका स्वस्थ रहना पूरे शरीर की सेहत के लिए बेहद जरूरी है। लेकिन अक्सर हम इसे तब तक नजरअंदाज करते रहते हैं, जब तक ये खुद से बीमार होने का संकेत न देने लगे। इंस्टिट्यूट ऑफ लिवर ऐंड बाइलियरी साइंसेज (ILBS) के डॉ एसके सरीन ने नेटवर्क 18 को दिए इंटरव्यू में लिवर को हेल्दी रखने के कुछ आसान टिप्स बताए हैं। इन्हें फॉलो करेंगे तो आपका लिवर 100 साल तक सोना सा चमकता रहेगा।