दिल हमारे शरीर का वो हिस्सा है, जो बिना रुके दिन-रात काम करता है और शरीर के हर हिस्से तक ऑक्सीजन युक्त खून पहुंचाता है। अगर दिल थक जाए या उसमें कोई परेशानी आ जाए, तो इसका असर सीधे हमारी जान पर पड़ सकता है। ऐसी ही एक गंभीर स्थिति है – पेरिकार्डियल इफ्यूजन, जिसमें दिल के चारों ओर मौजूद पतली झिल्ली में तरल पदार्थ जमा होने लगता है। शुरुआत में इसके लक्षण सामान्य लग सकते हैं, जैसे सांस फूलना या सीने में भारीपन, लेकिन समय रहते इलाज न किया जाए तो ये जानलेवा भी बन सकती है। पेरिकार्डियल इफ्यूजन को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है क्योंकि इसके संकेत अन्य हार्ट प्रॉब्लम्स से मिलते-जुलते होते हैं।