Get App

Holi 2024 Diabetes Care: होली पर डायबिटीज के मरीज इन मिठाइयों का करें सेवन, ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल

Holi 2024 Diabetes Care: हर जगह होली के त्योहार की धूम मची हुई है। इस त्योहार का जश्न लोग कई तरीकों से मनाते हैं। रंग गुलाल के साथ मिठाई का भी मजा लिया जाता है। लेकिन डायबिटीज के मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। ऐसे में आपको हम बताएंगे कि दिवाली में डायबिटीज के मरीज मीठी चीजों का लुत्फ कैसे उठा सकते हैं

Jitendra Singhअपडेटेड Mar 25, 2024 पर 7:29 AM
Holi 2024 Diabetes Care: होली पर डायबिटीज के मरीज इन मिठाइयों का करें सेवन, ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल
Holi 2024 Diabetes Care: त्योहारों पर डायबिटीज मरीजों को खानपान का विशेष ख्याल रखने की सलाह दी जाती है।

Holi 2024 Diabetes Care: होली का जश्न मनाना और रंग में पूरी तरह डूब जाने का अपना ही मजा होता है। इस दिन को लोग दिल खोलकर मनाते हैं। खूब गुझिया और मिठाईयां खाते हैं। कोई भी त्योहार मिठाइयों के बिना अधूरा रहता है। लेकिन डायबिटीज के मरीज शुगर बढ़ने की वजह से मीठा खाने से परहेज करते हैं। ऐसे में उनके लिए त्योहार की रौनक कम हो जाती है। खुशियों के मौके पर डायबिटीज के मरीज भी मिठाइयों का सेवन कर लेते हैं। हालांकि कई बार शुगर पेशेंट्स ज्यादा मिठाइयां और पकवान खा लेते हैं। जिससे उनका ब्लड शुगर तेजी से बढ़ जाता है। ऐसे में शुगर लेवल को कंट्रोल करना बहुत जरूरी होता है। अगर आप भी डायबिटीज से परेशान हैं और मीठा खाना पसंद है, तो इस दिवाली इन मिठाइयों का आनंद ले सकते हैं।

अब सवाल है कि होली पर डायबिटीज के मरीज किस तरह की मिठाई खाएं। जिससे शुगर न बढ़े। अगर ज्यादा मिठाइयां खाने से शुगर लेवल बढ़ जाए, तो कैसे कंट्रोल कर सकते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, डायबिटीज के मरीजों को त्योहारों के मौसम में खाने-पीने को लेकर विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। आमतौर पर शुगर के सभी मरीजों को होली पर मिठाइयों और पकवानों से परहेज करना चाहिए। अगर मिठाई खाने का मन हो, तो घर पर शुगर फ्री मिठाई बनाकर खा सकते हैं।

शुगर के मरीज किन मिठाइयों का करें सेवन?

हेल्थ से जुड़े एक्सपर्ट्स का मानना है कि डायबिटीज के मरीजों को बाजार की मिठाइयों से दूर रहना चाहिए। अगर वे घर पर स्टीविया ग्रास डालकर मिठाई बनाएं, तो उसका कम मात्रा में सेवन किया जा सकता है। दूध से बनाए जाने वाले खोया में नेचुरल मिठास होती है। लिहाजा शुगर के मरीजों को उसमें मीठा नहीं मिलाना चाहिए। डायबिटीज पेशेंट्स मिठाइयों के बजाय मीठे फलों का सेवन कर सकते हैं। फलों में नेचुरल शुगर तो होती है, लेकिन फाइबर की अच्छी मात्रा होती है। जिससे शुगर लेवल ज्यादा नहीं बढ़ता है। कम मात्रा में ड्राई फ्रूट्स का सेवन भी किया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें