डायबिटीज यानी मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जो धीरे-धीरे पूरे शरीर को प्रभावित करती है। ये अब सिर्फ बुजुर्गों की बीमारी नहीं रही, बल्कि युवाओं में भी तेजी से बढ़ रही है। अगर इसे समय रहते नियंत्रित न किया जाए, तो ये दिल, किडनी, आंखों और नर्व्स को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए इसका सही इलाज सिर्फ दवाइयों से नहीं, बल्कि रोजमर्रा की निगरानी और जीवनशैली में बदलाव से भी होता है। सबसे जरूरी है ब्लड शुगर लेवल की नियमित जांच। इससे न केवल मौजूदा स्थिति की जानकारी मिलती है, बल्कि ये भी पता चलता है कि दवा और डाइट कितना असर कर रही है।