आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में डायबिटीज एक आम समस्या बन गई है। हर घर में कोई न कोई इस बीमारी से जूझ रहा है। लेकिन अक्सर लोग इसे सिर्फ ब्लड शुगर की बीमारी समझते हैं, जबकि हकीकत इससे कहीं ज्यादा गंभीर है। डायबिटीज शरीर के लगभग हर अंग को प्रभावित कर सकती है, और जोड़ों का दर्द भी इसका एक कम चर्चित लेकिन महत्वपूर्ण संकेत है। कई डायबिटिक मरीज शिकायत करते हैं कि उनके घुटनों में जकड़न, कंधों में दर्द या पीठ में खिंचाव बना रहता है। क्या ये महज उम्र का असर है या डायबिटीज़ से जुड़ी कोई गहराई?