How To Reverse Biological Age: हर बीतते दिन के साथ हमसबकी उम्र भी बढ़ती है। पर हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वो बूढ़ा न हो और 50-60 सालों में भी 30 साल के युवा जैसा दिखे। देश के तामाम सेलिब्रिटीज उम्र होने के बाद भी फिल्मों से लेकर रियरलाइफ में बूढ़े नहीं दिखते। देश के ये बड़े सेलिब्रिटीज अपने फिटनेस और जवान दिखने के लिए काफी पैसे भी खर्च करते हैं लेकिन आम लोग के लिए इतना खर्च करना शायद मुमकिन नहीं है। वहीं आपकी लाइफस्टाइल और खान-पान अच्छा रहे, तो आप जल्दी बूढ़े नहीं होंगे। ये सुनकर हैरान हो रहे होंगे, लेकिन हाल ही में लंदन में रहने वाली एक डॉक्टर ने इस बात को साबित कर दिखाया है।