मानसून के आते ही बाजार और खेत हरे-भरे साग से सज जाते हैं। इस मौसम में पालक, मेथी, चौलाई जैसे पत्तेदार साग खूब खाए जाते हैं और इन्हें स्वास्थ्य के लिए लाभकारी भी माना जाता है। हालांकि, हर किसी के लिए ये साग फायदेमंद हों, ऐसा ज़रूरी नहीं। खासकर डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित लोगों को मानसून में हरे साग का सेवन करने से पहले सतर्क रहना चाहिए। इन सागों में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो विशेष परिस्थितियों में इन बीमारियों को बढ़ा सकते हैं या इलाज में रुकावट बन सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि इस मौसम में साग खाने से पहले ये जान लिया जाए कि कौन-से साग सेहतमंद हैं और कौन-से हानिकारक साबित हो सकते हैं।