हम में से ज्यादातर लोग सुबह की शुरुआत जल्दी उठकर चाय या कॉफी से करते हैं। लेकिन अगर नींद से उठते ही आपको थकान महसूस हो, सिर भारी लगे या आलस हावी हो जाए, तो ये सिर्फ नींद की कमी नहीं हो सकती बल्कि ये संकेत हो सकता है कि शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ रहा है। हाई ब्लड शुगर की शुरुआत अक्सर बेहद मामूली लक्षणों से होती है, जिन्हें हम सामान्य मानकर नजरअंदाज कर देते हैं। जैसे सुबह उठते ही तेज सिरदर्द, हल्का चक्कर, लगातार पेशाब आना या अचानक बहुत प्यास लगना। कई बार ऐसा भी होता है कि बिना कुछ खाए ही बेचैनी महसूस होती है या मूड जल्दी-जल्दी बदलने लगता है।