गर्मी का मौसम हो या सर्दी का, फल हर मौसम में शरीर को पोषण देने का बेहतरीन ज़रिया होते हैं। इनसे मिलने वाले विटामिन, मिनरल्स और फाइबर हमारी इम्यूनिटी से लेकर पाचन तक को मजबूत बनाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ फल खाने के तुरंत बाद पानी पीना सेहत के लिए नुकसानदेह भी हो सकता है? जी हां, भले ही फल हेल्दी हों, लेकिन उन्हें खाने का भी एक सही तरीका होता है, जिसे नज़रअंदाज़ करना पाचन से जुड़ी समस्याओं को जन्म दे सकता है। कई बार छोटी-सी आदतें—जैसे फल खाते ही पानी पी लेना—बड़ा असर डाल सकती हैं।