कुछ पेड़ सिर्फ पर्यावरण को शुद्ध करने या छांव देने तक सीमित नहीं होते, बल्कि उनमें सेहत के खजाने और आध्यात्मिक ऊर्जा भी छिपी होती है। ऐसा ही एक पेड़ है पाकड़, जिसे आयुर्वेद, योग और धार्मिक परंपराओं में विशेष स्थान प्राप्त है। यह बरगद की तरह विशाल और शीतल छाया देने वाला पेड़ न केवल प्रकृति का रक्षक है, बल्कि हमारे स्वास्थ्य के लिए भी वरदान माना जाता है। इसकी छाल, पत्तियां और जड़ें कई बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होती हैं। खास बात यह है कि इस वृक्ष के नीचे काकभुशुण्डि जी ने गरुड़ को रामकथा सुनाई थी, जिससे इसका आध्यात्मिक महत्व और भी बढ़ जाता है।