Get App

Diabetes: हड्डियों की ताकत बढ़ाए और डायबिटीज में दे राहत, जानिए पाकड़ के चमत्कारी फायदे

Diabetes: हिंदू संस्कृति में पाकड़ वृक्ष को पवित्र माना जाता है। यह केवल धार्मिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि सेहत के लिहाज से भी बेहद खास है। इसकी छाल हड्डियों को मजबूत करती है और पत्तियां मधुमेह नियंत्रण में सहायक होती हैं। यह कई रोगों में प्राकृतिक औषधि की तरह काम करता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 29, 2025 पर 7:30 AM
Diabetes: हड्डियों की ताकत बढ़ाए और डायबिटीज में दे राहत, जानिए पाकड़ के चमत्कारी फायदे
Diabetes: पाकड़ को वट, पीपल, रसाल और करील के साथ पंचवटी में शामिल किया गया है।

कुछ पेड़ सिर्फ पर्यावरण को शुद्ध करने या छांव देने तक सीमित नहीं होते, बल्कि उनमें सेहत के खजाने और आध्यात्मिक ऊर्जा भी छिपी होती है। ऐसा ही एक पेड़ है पाकड़, जिसे आयुर्वेद, योग और धार्मिक परंपराओं में विशेष स्थान प्राप्त है। यह बरगद की तरह विशाल और शीतल छाया देने वाला पेड़ न केवल प्रकृति का रक्षक है, बल्कि हमारे स्वास्थ्य के लिए भी वरदान माना जाता है। इसकी छाल, पत्तियां और जड़ें कई बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होती हैं। खास बात यह है कि इस वृक्ष के नीचे काकभुशुण्डि जी ने गरुड़ को रामकथा सुनाई थी, जिससे इसका आध्यात्मिक महत्व और भी बढ़ जाता है।

आयुर्वेद के अनुसार, इसकी छाल हड्डियों को मजबूत बनाती है, पत्तियां डायबिटीज में फायदेमंद होती हैं और घावों पर इसका चूर्ण रक्तस्राव रोकने में मदद करता है। आज जब प्राकृतिक इलाज की ओर रुझान बढ़ रहा है, पाकड़ फिर से चर्चा में है।

काकभुशुण्डि और पाकड़ का खास रिश्ता

कहा जाता है कि काकभुशुण्डि जी को ऋषि लोमश के श्राप से कौवा बनना पड़ा था। लेकिन रामभक्ति की ताकत से उन्हें इच्छा मृत्यु का वरदान मिला। उन्होंने वाल्मीकि से भी पहले भगवान राम की कथा गरुड़ को सुनाई थी, और वो कथा इसी पाकड़ वृक्ष के नीचे सुनाई गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें