Rabies Infection: कुत्ते का काटना काफी खतरनाक होता है। गली-मुहल्ले और सड़क पर घूमते कुत्ते अक्सर आते-जाते लोगों को काट लेते हैं। पैर या शरीर के किसी भी अंग में काट सकते हैं। ऐसे में अगर कुत्तों में जहर खत्म करने का टीका न लगा हो तो वह ज्यादा खतरनाक हो सकता है। इससे असहनीय दर्द तो होता ही है। इसके साथ ही ढेर सारे इंजेक्शन भी लगवाना पड़ता है। अगर सही समय पर इंजेक्शन (Dog Bite Injection) न लगवाया जाए तो रेबीज की बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। इसके अलावा कुछ जानवर ऐसे भी होते हैं। जिनके सिर्फ खरोंच से रेबीज हो सकता है।
