बहुत से लोगों के सुबह की शुरुआत चाय के साथ होती है। कड़ाके की इस ठंड में लोग ज्यादा चाय पीते हैं। भारत में चाय को लेकर लोगों के जज्बात जुड़े हुए हैं। कुछ लोग तो पूरे दिन में 3-4 बार या उससे अधिक बार चाय पी लेते हैं। जबकि कई ऐसे रिसर्च में कहा गया है कि ज्यादा चाय पीने से हड्डियां कमजोर हो सकती हैं। इसके साथ ही शारीरिक रूप से कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। कुछ लोग ऐसे हैं जो अक्सर ज्यादा चाय बना लेते हैं। जब उन्हें तलब होती है तो वह बार-बार गर्म करके पीते रहते हैं।