डायबिटीज एक गंभीर बीमारी है, जो दुनियाभर में कई लोगों प्रभावित करता है। भारत में भी पिछले कुछ समय से इस बीमारी से मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसकी वजह से अब हमारा देश पूरा दुनिया का डायबिटीज कैपिटल बन गया है। यह एक लाइलाज बीमारी है, जिसका कोई इलाज नहीं हैं। वहीं दुनिया भर में मोटापे की समस्या भी बढ़ रही है। इस बीच स्टडी में टाइप-2 डायबिटीज और मोटापे को लेकर एक अहम खुलासा हुआ है। इसमें कहा गया है कि डायबिटीज और मोटापे में ब्रेन अहम भूमिका निभाता है।