Get App

Uric Acid: 24 घंटे का ये बदलाव बन सकता है किडनी फेलियर की वजह, यूरिक एसिड धीरे-धीरे कर देता है पूरा सिस्टम फेल!

Uric Acid:  बिना दवा के जोड़ों का दर्द बढ़ रहा है? हो सकता है यूरिक एसिड हो रहा हो ज्यादा! आजकल युवाओं में भी यह समस्या तेजी से बढ़ रही है। खानपान की गलत आदतें और जीवनशैली की लापरवाहियां इसका बड़ा कारण बनती जा रही हैं। आइए जानें यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षण, कारण और इससे बचाव के आसान तरीके

Anchal Jhaअपडेटेड Jul 29, 2025 पर 4:19 PM
Uric Acid: 24 घंटे का ये बदलाव बन सकता है किडनी फेलियर की वजह, यूरिक एसिड धीरे-धीरे कर देता है पूरा सिस्टम फेल!
Uric Acid: सुबह उठते ही शरीर अकड़ा-अकड़ा लगे, जैसे किसी ने रस्सी से खींच लिया हो, तो इसे हल्के में न लें।

आजकल हर दूसरा-तीसरा इंसान यूरिक एसिड की समस्या से परेशान है। और हैरानी की बात ये है कि अब ये परेशानी सिर्फ उम्रदराज लोगों तक सीमित नहीं रही, बल्कि 25-30 की उम्र में भी लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। इसका कारण है– खराब डाइट, बैठे-बैठे घंटों काम करना और पानी कम पीना। अगर इस पर समय रहते ध्यान न दिया जाए, तो गठिया, किडनी स्टोन और कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। तो आइए जानते हैं वो 6 छिपे लक्षण जो शरीर पहले ही दिखाने लगता है, पर हम नजरअंदाज कर देते हैं।

थकान और ढीलापन

सुबह उठते ही ऐसा महसूस होता है जैसे रातभर सोए ही न हों? दिनभर शरीर भारी-भारी लगे और काम करने का मन न करे, तो इसे नजरअंदाज न करें। ये कमजोरी नहीं, बल्कि शरीर में क्रॉनिक इंफ्लामेशन का संकेत है जो हाई यूरिक एसिड की वजह से होता है।

रात में बार-बार पेशाब आना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें