दिल की बीमारी के मामले दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे होने वाली मौत सबसे ज्यादा भारत में होती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में होने वाली कुल मौतों में हर तीन में से एक व्यक्ति हार्ट डिजीज का मरीज है। इस बीच चीनी वैज्ञानिकों ने एक बड़ा दावा किया है। चीनी वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने हार्ट अटैक और स्ट्रोक से निपटने के लिए वैक्सीन बना ली है। चीनी वैज्ञानिकों का कहना है कि उसने ऐसा इंजेक्शन बनाया है। जिससे धमनियों में कोलेस्ट्रॉल नहीं चिपकेगा। इसकी वजह से खून का थक्का बन जाता है। इसके बाद खून के रास्ते में रुकावट आने से हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है।