Diabetic Rice: बॉलीवुड के फेमस स्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी खाने की आदतों के बारे में बात की थी। उस इंटरव्यू में उन्होंने चावल के प्रति उनके प्रेम के बारे में बताया। डायबिटिक होने के बाद भी वो चावल खाने से परहेज नहीं करती है। उन्होंने कहा हम नेपाली होने के नाते चावल पसंद करते हैं। मुझे शुगर है, फिर भी मैं थोड़ा चावल खाती हूं। हालांकि उन्होंने एक अलग तरह के चावल खाने की बात कही जिससे ब्लड शुगर लेवल नहीं बढ़ता है। वैसे हाल के वर्षों में 'डायबिटिक चावल' शब्द ने काफी लोकप्रियता हासिल की है। इसे अक्सर शुगर वाले लोगों के लिए एक हेल्दी विकल्प के रूप में बेचा जाता है। क्या सच में कोई ऐसा चावल है जिसे खाने से ब्लड शुगर लेवल में कोई बदलाव नहीं होता? आइए इसे जानते हैं।