Get App

केरल में मूसलाधार बारिश से जनजीवन ठप! मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी, इन राज्यों में भी बरसेंगे बादल

Weather Forecast: केरल में मंगलवार रात से मूसलाधार बारिश होने के कारण कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव, नदियों और बांधों में जल स्तर बढ़ने, पेड़ों के उखड़ने तथा मकान क्षतिग्रस्त होने के कारण जनजीवन थम सा गया है। राज्य के 14 में से 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। कोझीकोड जिले खतरे के निशान से ऊपर बह रही एक नदी में 68 वर्षीय एक व्यक्ति बह गया। जबकि IMD ने मुंबई में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाते हुए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है

Akhileshअपडेटेड Jul 05, 2023 पर 7:11 PM
केरल में मूसलाधार बारिश से जनजीवन ठप! मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी, इन राज्यों में भी बरसेंगे बादल
Weather Forecast: केरल में मंगलवार रात से मूसलाधार बारिश होने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है

Weather Forecast: केरल में मंगलवार रात से मूसलाधार बारिश (Rains) होने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। भारी बारिश के बाद कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव, नदियों और बांधों में जल स्तर बढ़ने, पेड़ों के उखड़ने तथा मकान क्षतिग्रस्त होने के कारण जनजीवन थम सा गया है। बुधवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। राज्य के 14 में से 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने कोल्लम तथा तिरुवनंतपुरम के अलावा केरल के सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

IMD के सुबह 10 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिन में बारिश की तीव्रता कम होने की संभावना है। मंगलवार रात से हो रही भारी बारिश से राज्य में व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है। पथनमथिट्टा जिले में एक ऑटो रिक्शा पलटकर एक नाले में गिर गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई।

कोझीकोड जिले के थमारासेरी तालुक में मंगलवार को खतरे के निशान से ऊपर बह रही एक नदी में 68 वर्षीय एक व्यक्ति बह गया और दमकल कर्मी तथा अन्य बचावकर्मी अभी तक उसे तलाश नहीं पाए हैं। बारिश से राज्य के विभिन्न हिस्सों में मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं जिसके कारण लोग विस्थापित हुए और उन्हें राहत शिविरों में ले जाया गया है।

स्कूल-कॉलेज बंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें