Weather Forecast: केरल में मंगलवार रात से मूसलाधार बारिश (Rains) होने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। भारी बारिश के बाद कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव, नदियों और बांधों में जल स्तर बढ़ने, पेड़ों के उखड़ने तथा मकान क्षतिग्रस्त होने के कारण जनजीवन थम सा गया है। बुधवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। राज्य के 14 में से 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने कोल्लम तथा तिरुवनंतपुरम के अलावा केरल के सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।