चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने 15 जून 2020 को पूर्वी लद्दाख में भारतीय सैनिकों के साथ गलवान घाटी की झड़पों के दौरान चार नहीं, बल्कि 42 सैनिकों को खो दिया था। ऑस्ट्रेलियाई अखबार द क्लैक्सन (The Klaxon) ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई अखबार की रिपोर्ट के दावों पर चीन या भारतीय रक्षा अधिकारियों की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।