Get App

G20 शिखर सम्मेलन में चीन की खुफिया साजिश! सर्विलांस डिवाइस लेकर आया चाइनीज डेलिगेशन? बैग की चेकिंग कराने से किया इनकार

ताज पैलेस होटल में तैनात सुरक्षा अधिकारियों की नजर चीनी डेलिगेशन के सदस्यों के इन असामान्य बैग पर नजर पड़ी। अधिकारियों को 'राजनयिक सामान' को बिना किसी रोक टोक के पूरी सुविधा के साथ उनकी जगहों तक पहुंचाने के निर्देश थे। फिर भी इन बैगों का आकार कथित तौर पर इतना अजीब था, कि सुरक्षा कर्मियों का ध्यान नहीं भटक सका

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2023 पर 1:09 PM
G20 शिखर सम्मेलन में चीन की खुफिया साजिश! सर्विलांस डिवाइस लेकर आया चाइनीज डेलिगेशन? बैग की चेकिंग कराने से किया इनकार
G20 शिखर सम्मेलन में चीन की खुफिया साजिश! सर्विलांस डिवाइस लेकर आया चाइनीज डेलिगेशन? (PHOTO-News18)

देश राजधानी दिल्ली (Delhi) में हाल ही में हुए G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में आया चीन (China) का डेलिगेशन क्या अपने साथ 'सर्विलांस डिवाइस (surveillance devices)' लेकर आया था? ये एक गंभीर सवाल है, जिसे लेकर अब चर्चा काफी तेज है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो शिखर सम्मेलन के दौरान नई दिल्ली के फाइव स्टार ताज होटल (Taj Palace Hotel) में सुरक्षा से जुड़ी चिंता तब पैदा हुई, जब एक चीनी प्रतिनिधिमंडल ऐसे बैग (Bags) लेकर पहु्ंचा, जिनका 'आकार सामान्य नहीं था।'

ताज पैलेस होटल में तैनात सुरक्षा अधिकारियों की नजर चीनी डेलिगेशन के सदस्यों के इन असामान्य बैग पर नजर पड़ी। अधिकारियों को 'राजनयिक सामान' को बिना किसी रोक टोक के पूरी सुविधा के साथ उनकी जगहों तक पहुंचाने के निर्देश थे। फिर भी इन बैगों का आकार कथित तौर पर इतना अजीब था, कि सुरक्षा कर्मियों का ध्यान नहीं भटक सका।

Times Of India की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि राजनयिक प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए, सुरक्षाकर्मियों ने बैग को अंदर जाने दिया। हालांकि, कमरे में पहुंचने पर एक स्टाफ ने बैग में कुछ 'संदिग्ध डिवाइस' होने की जानकारी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें