IPL Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने नए मीडिया राइट्स की नीलामी (IPL Media Rights Auction) और दो नई टीमों गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को शामिल करने के कारण 2022 में इसका ब्रांड वैल्यू (IPL Brand Value) 77 प्रतिशत बढ़कर 8.4 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। IPL की शुरुआत 2008 में हुई थी। तब दिवंगत शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीत हासिल की थी। इससे पहले 2021 तक आठ टीमों के बीच यह लीग खेली जाती थी, लेकिन इस सीजन 10 टीमों ने हिस्सा लिया।