Get App

'महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप है': बलात्कार-हत्या की घटनाओं पर बोले पीएम मोदी

Kolkata Rape-Murder Protests: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (25 अगस्त) को कहा कि भारत में महिलाओं की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने राज्य सरकारों से कहा है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य हैं। पीएम ने कहा कि दोषी कोई भी हो, वो बचना नहीं चाहिए

Akhileshअपडेटेड Aug 25, 2024 पर 3:01 PM
'महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप है': बलात्कार-हत्या की घटनाओं पर बोले पीएम मोदी
Kolkata Rape-Murder Protests: पीएम मोदी ने कहा कि हम आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए कानूनों को मजबूत कर रहे हैं

Kolkata Rape-Murder Protests: कोलकाता में डॉक्टर की बलात्कार-हत्या और महाराष्ट्र के बदलापुर के एक स्कूल में दो नाबालिग छात्रों के यौन शोषण को लेकर जारी हंगामे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (25 अगस्त) को कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को कड़ी सजा दिलाने के लिए कानूनों को मजबूत कर रही है। महिलाओं के खिलाफ अपराध को अक्षम्य पाप बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो भी दोषी है, उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए। महाराष्ट्र के जलगांव में 'लखपति दीदी' के एक कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने यह टिप्पणी की। देश भर में इन दो घटनाओं को लेकर हो रहे विरोध और कड़ी सजा की मांग के बीच प्रधानमंत्री की टिप्पणी का महत्व बढ़ गया है।

पीएम मोदी ने कहा, "आज मैं एक बार फिर देश के हर राजनीतिक दल से कहूंगा और राज्य सरकार से कहूंगा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप है। दोषी कोई भी हो, वो बचना नहीं चाहिए। उसको किसी भी रूप में मदद करने वाले बचने नहीं चाहिए।"

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "अस्पताल हो, स्कूल हो, दफ्तर हो या फिर पुलिस व्यवस्था... जिस भी स्तर पर लापरवाही होती है सबका हिसाब होना चाहिए। महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए हमारी सरकार कानूनों को भी लगातार सख्त कर रही है।"

बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि देश में रोजाना 90 बलात्कार की घटनाएं होती हैं। उन्होंने उनसे बलात्कार विरोधी सख्त कानून बनाने का आग्रह किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें