Kolkata Rape-Murder Protests: कोलकाता में डॉक्टर की बलात्कार-हत्या और महाराष्ट्र के बदलापुर के एक स्कूल में दो नाबालिग छात्रों के यौन शोषण को लेकर जारी हंगामे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (25 अगस्त) को कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को कड़ी सजा दिलाने के लिए कानूनों को मजबूत कर रही है। महिलाओं के खिलाफ अपराध को अक्षम्य पाप बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो भी दोषी है, उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए। महाराष्ट्र के जलगांव में 'लखपति दीदी' के एक कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने यह टिप्पणी की। देश भर में इन दो घटनाओं को लेकर हो रहे विरोध और कड़ी सजा की मांग के बीच प्रधानमंत्री की टिप्पणी का महत्व बढ़ गया है।
