Get App

स्कूलों के बाद अब दिल्ली के दो अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी

दिल्ली फायर सर्विस ने बताया बुराड़ी सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में बम की धमकी वाला ईमेल मिला, तलाशी अभियान जारी है। 1 मई को, दिल्ली-NCR के लगभग 130 स्कूलों को बम की धमकी मिली थी। इसके बाद छात्रों को घर भेजा गया

MoneyControl Newsअपडेटेड May 12, 2024 पर 7:57 PM
स्कूलों के बाद अब दिल्ली के दो अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी
स्कूलों के बाद अब दिल्ली के दो अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी (FILE PHOTO)

दिल्ली के स्कूलों में अफवाह के कुछ दिनों बाद बुराड़ी सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है। दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने कहा कि तलाशी अभियान जारी है। स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दल (BDT) मौके पर मौजूद हैं और परिसर की तलाशी ले रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। 1 मई को, दिल्ली-NCR के लगभग 130 स्कूलों को बम की धमकी मिली थी। इसके बाद छात्रों को घर भेजा गया। गृह मंत्रालय ने कहा था कि लोगों से घबराने की जरूरत नहीं है और ये धमकियां फर्जी कॉल लगती हैं।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि बुराड़ी अस्पताल में बम की धमकी को लेकर एक ईमेल मिला था. स्थानीय पुलिस और बम निरोधक टीमें (बीडीटी) अस्पताल में हैं। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

इस बीच, शीर्ष खुफिया सूत्रों ने संकेत दिया था कि 'फेक कॉल' का मकसद आतंक पैदा करना हो सकता है। खुफिया एजेंसी के सूत्रों ने News18 को बताया था, “बम की आशंका इन दिनों एक नियमित घटना है और एजेंसियां ​​समय-समय पर विवरण जानने की कोशिश कर रही हैं। इससे पहले बेंगलुरु और दिल्ली के कुछ स्कूलों से भी इसी तरह की धमकियां मिली थीं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें