दिल्ली के स्कूलों में अफवाह के कुछ दिनों बाद बुराड़ी सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है। दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने कहा कि तलाशी अभियान जारी है। स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दल (BDT) मौके पर मौजूद हैं और परिसर की तलाशी ले रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। 1 मई को, दिल्ली-NCR के लगभग 130 स्कूलों को बम की धमकी मिली थी। इसके बाद छात्रों को घर भेजा गया। गृह मंत्रालय ने कहा था कि लोगों से घबराने की जरूरत नहीं है और ये धमकियां फर्जी कॉल लगती हैं।